दो माह से पोस्ट ऑफिस में कामकाज ठप, आक्रोश

बेरीनाग पोस्ट ऑफिस बेरीनाग में विगत दो माह से कामकाज ठप पड़ा है। जिस कारण कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:52 PM (IST)
दो माह से पोस्ट ऑफिस में कामकाज ठप, आक्रोश
दो माह से पोस्ट ऑफिस में कामकाज ठप, आक्रोश

संवाद सूत्र, बेरीनाग: पोस्ट ऑफिस बेरीनाग में विगत दो माह से कामकाज ठप पड़ा है। जिस कारण खाताधारकों व एजेंटों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्ट आफिस के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। साथ ही शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक नेवलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। नेवलिया ने कहा कि दो माह पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से पोस्ट ऑफिस के उपकरण फूंक गए थे, जिसे दो माह बीतने के बाद भी अभी ठीक नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। व्यापारी नेता राजेंद्र पाठक ने कहा कि इस पोस्ट ऑफिस में स्थानीय व्यापारियों के साथ ही दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में खाते हैं। खाताधारक विगत दो माह से हर रोज महंगा किराया देकर पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, मगर लेनदेन नहीं होने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। पूर्व प्रमुख रेखा भंडारी ने कहा कि इस पोस्ट ऑफिस में दिव्यांग, विधवा, बुजुर्गों की भी पेंशन आती है। इनमें से अधिकांश लोग इसी पेंशन पर निर्भर हैं। ऐसे में इस कोरोना काल में उनके सामने आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय स्तर पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर पोस्ट ऑफिस में कामकाज सुचारू रू प से नहीं चला तो कांग्रेस खाताधारकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में मनोज सानी, हेम कुमार, विनोद कुमार, हरीश आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी