द्योली पेयजल योजना में फर्जीवाड़े का आरोप

संवाद सहयोगी, चम्पावत : विगत दो वर्षो में पेयजल स्वच्छता समिति व जल निगम द्वारा ग्राम द्योली पेयजल यो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 03:43 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 03:43 PM (IST)
द्योली पेयजल योजना में फर्जीवाड़े का आरोप
द्योली पेयजल योजना में फर्जीवाड़े का आरोप

संवाद सहयोगी, चम्पावत : विगत दो वर्षो में पेयजल स्वच्छता समिति व जल निगम द्वारा ग्राम द्योली पेयजल योजना में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लेबरों की फर्जी उपस्थिति दिखाकर धन का गबन करने का आरोप लगया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन में ग्रामीण प्रकाश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र पांडेय, मोहन चंद्र जोशी ने बताया है कि सूचना का अधिकार में मांगी सूचना से पता चला कि ग्राम प्रधान ने पेयजल योजना में ग्रामीण लेबरों के फर्जी मस्टरोलों को भरकर धन का गबन किया गया है। ग्रामीण मोहन चंद्र पुत्र नारायण दत्त का कहना है वह डाक विभाग में डाक वाहक के रूप में कार्य कर रहा है। लेकिन उन्हें द्योली पेयजल योजना में लेबर दिखाकर मस्टरोल में 142 दिन की उपस्थिति दिखाकर 337654 रुपये का भुगतान किया। इसी प्रकार ग्रामीण केदार दत्त पुत्र टीका राम ने मात्र छह दिन कार्य किया लेकिन रजिस्टर में 112 दिन दर्ज किया गया है और 25122 रुपये का भुगतान लिया गया है तथा ग्रामीण सुरेश चंद्र पुत्र डुंगर देव जलागम विभाग में कार्यरत है। लेकिन उनके नाम से भी 36 दिन कार्य की उपस्थिति दिखाकर 8532 रुपये का भुगतान लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है इसके अलावा भी अन्य कई लोगों के नाम पर गबन किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच करने और फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी