एकाउंटिंग प्रशिक्षण युवाओं को दिखाएगा स्वरोजगार की राह

एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत 30 दिवसीय एकाउंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:31 PM (IST)
एकाउंटिंग प्रशिक्षण युवाओं को दिखाएगा स्वरोजगार की राह
एकाउंटिंग प्रशिक्षण युवाओं को दिखाएगा स्वरोजगार की राह

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 30 दिवसीय कंप्यूटरराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। एक माह तक चले प्रशिक्षण में विकासखंड मुनस्यारी से चयनित युवाओं को कंप्यूटर एकाउंटिंग की बेसिक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एसबीआइ ऐंचोली शाखा के प्रबंधक हरीश चंद्र पुनेठा ने अपने संबोधन में कंप्यूटरराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण को आजीविका का अच्छा अवसर बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रू प में मनोज जोशी, जुबैर अंसारी, ऋचा अवस्थी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट, टेली, आधार कार्ड बनाना, पेन कार्ड बनाना, जीएसटी, आइटीआर भरने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संस्थान की फैकल्टी व प्रशिक्षण की संयोजिका बसंती खड़ायत व आरसेटी निदेशक निखिलेश जोशी ने विभिन्न प्रेरणादायक वीडियो क्लीपिंग, खेलों, कहानियों द्वारा लक्ष्य निर्धारण एवं चुनौतियों का समाधान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समापन अवसर पर मूल्यांकन परीक्षण किया गया। जिसमें उषा हड़कोटिया ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय व ऋषभ सिंह जेष्ठा ने तृतीय स्थान हासिल किया। अव्वल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लोहाघाट : नेपाल सीमा से लगे खालगढ़ा किमतोली में आगामी 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक दीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कोविड नियमों के तहत किया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव में छोलिया दल भीम राम एंड पार्टी पिथौरागढ़, जनजागृति कला मंच बिंदूखत्त्ता, आंचल कला समिति अल्मोड़ा, सुरेश प्रसार एंड पार्टी पिथौरागढ़, सांस्कृतिक कला मंच लोहाघाट, संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। सोमवार को सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने डीएम का ज्ञापन सौंपा महोत्सव में पेयजल की व्यवस्था करने के साथ प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की। कहा कि महोत्सव में पवन दीप राजन को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी, चांद बोहरा, मोहित पाठक, मोहित पांडेय, सरिता अधिकारी, हुकुम सिंह, मदन कलौनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी