पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे नैनी गांव में 80 पेटी बीयर और शराब बरामद

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे नैनी गांव में पुलिस ने 80 पेटी बीयर और शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:27 PM (IST)
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे नैनी गांव में 80 पेटी बीयर और शराब बरामद
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे नैनी गांव में 80 पेटी बीयर और शराब बरामद

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे नैनी गांव में पुलिस ने 80 पेटी बीयर और शराब बरामद की। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ आबकारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जाजदेवल थाने के प्रभारी केसी आर्या क‌र्फ्यू व्यवस्थाओं की चेकिंग के लिए नैनी गांव पहुंचे, जहां चेंिकंग के दौरान उन्होंने ललित सिंह के पास 70 पेटी बीयर और 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद बीयर और शराब सीज करने के साथ ललित को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में एसआइ नरेंद्र सिंह, सीओ नैन सिंह, गोविंद वर्मा, सुरेंद्र सिंह, नंदन सिंह आदि शामिल रहे। ======== शराब के धंधे में लिप्त तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सहयोगी, चम्पावत : पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों से शराब की तस्करी में शामिल तीन लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाना लोहाघाट क्षेत्र के अंतर्गत गलचौड़ा से पंकज ढेक पुत्र रतन सिंह ढेक, निवासी चौड़ाढेक के कब्जे से 18 पव्वे मैकडावल तथा 21 अद्दे रायल स्टेग के बरामद किए गए। आरोपित के खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम में मुदकमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता व कांस्टेबल नवल किशोर शामिल रहे। इधर टनकपुर के शारदा बैराज के पास से आरोपित बनवारी लाल पुत्र पूरन लाल और राजेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र पाल, दोनों निवासी वार्ड नंबर तीन बंगाली कालोनी के कब्जे से 30-30 पव्वे नेपाली शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी एवं महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार, कांस्टेबल वजीर चंद व हेमचंद शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी