सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से लौटीं 300 महिलाएं

गंगोलीहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से तीन सौ महिलाओं को निराश होना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:54 PM (IST)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से लौटीं 300 महिलाएं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से लौटीं 300 महिलाएं

गंगोलीहाट, जेएनएन: रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने के कारण अल्ट्रासाउंड कार्य ठप रहा। एक मरीज के अल्ट्रासाउंड कार्य करने के बाद मशीन में साफ्टवेयर की खराबी आ गई। काफी देर तक मशीन ठीक नहीं होने पर अल्ट्रासाउंड के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचीं 300 से अधिक महिलाओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा हर माह द्वितीय रविवार को गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड कार्य किया जाता है। प्रथम, तृतीय व चौथे रविवार को उनके द्वारा पिथौरागढ़ महिला चिकित्सालय में सेवाएं दी जाती हैं। 12 जुलाई द्वितीय रविवार को डॉ. गहरवार पूर्वाह्न 11 बजे गंगोलीहाट पहुंच गए। अल्ट्रासाउंड के लिए चिकित्सालय परिसर के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन लग गई। सवा 11 बजे से डॉ. गहरवार ने अल्ट्रासाउंड कार्य शुरू किया। एक महिला के अल्ट्रासाउंड कार्य करने के बाद साफ्टवेयर की खराबी के चलते मशीन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद मशीन को ठीक करने के लिए कोरोना संक्रमण के चलते नोएडा से अपने घर आए स्थानीय कुंजनपुर निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर मनीष धानिक को बुलाया गया। धानिक ने मशीन के काफी पुरानी होने के कारण रिपेयरिग के लिए बाहर भेजने को कहा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कार्की ने बताया कि मशीन को रिपेयरिग के लिए काशीपुर भेजा जाएगा। मशीन ठीक नहीं होने पर नई मशीन खरीदने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। अल्ट्रासाउंड के लिए बेरीनाग, थल, पांखू, कांडा किरोली, गणाई, बनकोट, सेराघाट, बेलपट्टी, भेरंगपट्टी आदि दूरस्थ क्षेत्रों से महिलाएं पहुंची थीं। अल्ट्रासाउंड नहीं होने से सभी को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी