30 दिवसीय कंप्यूटर एकाउंटेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 30 दिवसीय कंप्यूटर एकाउंटेंसी प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:51 PM (IST)
30 दिवसीय कंप्यूटर एकाउंटेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
30 दिवसीय कंप्यूटर एकाउंटेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

संस, पिथौरागढ़: एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 30 दिवसीय कंप्यूटर एकाउंटेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के जरिए प्रतिभागियों को कंप्यूटर की प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसबीआइ डीएसएच कार्यालय ऐंचोली जीवन चंद्र पाटनी व विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र के सहायक मुख्य प्रबंधक ललित मोहन शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने आरसेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। संस्थान के निदेशक हरीश चंद्र पुनेठा ने आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी