पिथौरागढ़ जिले की बाइस सड़कों पर ठप है यातायात, डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित

पिथौरागढ़ में 22 सड़कों के बंद होने से डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 05:53 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:14 AM (IST)
पिथौरागढ़ जिले की बाइस सड़कों पर ठप है यातायात, डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित
पिथौरागढ़ जिले की बाइस सड़कों पर ठप है यातायात, डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित

पिथौरागढ़, जेएनएन : चीन सीमा का सातवें दिन भी संपर्क भंग रहा। तवाघाट-सोबला-तिदांग, तवाघाट- गर्बाधार-लिपुलेख और मुनस्यारी मिलम मार्ग सहित सीमांत की बाइस सड़कों पर विगत छह दिनों से ब्रेक लगा है। डेढ़ लाख के आसपास की आबादी प्रभावित है। मोटर मार्गों के अलावा पैदल मार्ग भी ध्वस्त होने से कई क्षेत्र टापू बने हुए हैं। ग्रामीण अपने गांवों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। =========== जिले के बंद मार्ग

प्रमुख सड़क प्रभावित गांवों की संख्या

लिपुलेख मार्ग - लगभग बाइस

दारमा मार्ग - चालीस से अधिक गांव

मिलम मार्ग - पच्चीस गांव

पंद्रहपाला मार्ग - पंद्रह से अधिक गांव

बौना मार्ग ---- दस गांव

बांसबगड़ मार्ग -- 25 गांव

जौलजीबी -मुनस्यारी - दर्जनों गांव

जिले के अन्य बंद मार्ग

दराती-मटियानी, मदकोट-बसंतकोट, तल्ला घोरपट्टा-जैंती, डीडीहाट-सिराकोट, पौड़ी- गटकूना, छिरकिला-जम्कू, मदकोट-तौमिक-गैला, मदकोट-फाफा, बांसबगड़-माणीधामी, मदकोट-दारमा, बंगापानी-जाराजिबली, संगौड़-दाणू, सेराघाट-मदकोट, कालिका-खुम्ती।

=========== सभी सड़कों को खोलने के लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सड़क से जुड़े विभागों को समन्वय बना कर कार्य करने और मशीनें बढ़ाने और मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

- डॉ. वीके जोगदंडे, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी