धारचूला में 170 लोगों ने लगाई कोरोना की वैक्सीन

सीमांत तहसील धारचूला में अवकाश के दिन भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 10:31 PM (IST)
धारचूला में 170 लोगों ने लगाई कोरोना की वैक्सीन
धारचूला में 170 लोगों ने लगाई कोरोना की वैक्सीन

संवाद सूत्र, धारचूला: सीमांत तहसील धारचूला में अवकाश के दिन भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे। देर सायं तक 170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्णय के बाद अब कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिले भर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों में सुबह से ही लोग पहुंचने शुरू हो रहे है। सीमांत तहसील धारचूला मुख्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में 170 युवाओं और बुजुर्गो ने वैक्सीन लगाई। वैक्सीन लगा चुके लोगों ने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए सभी से वैक्सीनेशन करा लेने का आह्वान किया है। ===== टनकपुर में 665 व बनबसा में 400 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन

टनकपुर : संयुक्त चिकित्सालय व बनबसा के एनएचपीसी स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी है। टनकपुर में पिछले दो दिनों में 40 वर्ष से उपर के 665 व बनबसा में 400 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डा. उमर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने का यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। इधर अवकाश प्राप्त रोडवेज कर्मी नवल किशोर ने बताया कि सीनियर सीटीजन को पहला टीका पूर्व में लग चुका है। लेकिन दूसरा टीका लगाने में उम्र दराज लोगों को लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र और बढ़ाने की मांग की है। ===== मुंबई से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

टनकपुर : पिछले दिनों मुम्बई से अपने घर आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम क्वारंटाइन में भेज दिया है। टनकपुर के बिचई गांव निवासी एक व्यक्ति मुम्बई अपनी बहन को भिटौला देने के लिए गया था। लौटते समय वह दिल्ली से रोडवेज की बस से टनकपुर अपने घर आया। इस बीच स्वास्थ्य खराब होने पर संयुक्त चिकित्सालय में उसकी आरटीपीसीआर जाच कर रिपोर्ट सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजी गई। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर उमर ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व्यक्ति को होम क्वारटाइन कर दिया गया है। इससे पूर्व भी विष्णुपुरी कॉलोनी व नई बस्ती की दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जो छुट्टी में हरिद्वार स्पो‌र्ट्स कॉलेज से अपने घर आई थीं।

chat bot
आपका साथी