पिथौरागढ़ जिले में 1479 ने दी डीएलएड प्रवेश परीक्षा

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में डीएलएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रो में कुल 1479 अभ्यर्थी इस परीखा में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:11 PM (IST)
पिथौरागढ़ जिले में 1479 ने दी डीएलएड प्रवेश परीक्षा
पिथौरागढ़ जिले में 1479 ने दी डीएलएड प्रवेश परीक्षा

संस, पिथौरागढ़ : सीमांत जिले पिथौरागढ़ में डीएलएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 2053 परीक्षार्थियों में से 1479 ने परीक्षा दी। 574 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर युवाओं में काफी क्रेज देखा गया।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 1.30 बजे तक जिले के कुल 12 परीक्षा केंद्र में कराई गई। पिथौरागढ़ तहसील के सात परीक्षा केंद्रों में 1012, बेरीनाग तहसील के तीन परीक्षा केंद्रों में 295, डीडीहाट के दो परीक्षा केंद्र में 172 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा संपन्न कराने में हरकराम कोहली, पीएल टम्टा, सौरभ चंद, अनिल चंद आदि ने सहयोग दिया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराया गया। परीक्षार्थियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया और अन्य जरूरी एहतियाती कदम भी उठाए गए।

उधर चम्पावत जिले में डीएलएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्णक संपन्न हो गई। जिले में बनाए गए नौ परीक्षा केंद्रों में 1430 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 213 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम किए गए थे। डीईओ माध्यमिक डीएस राजपूत ने बताया शुक्रवार को हुई परीक्षा के लिए जिलेभर में 1643 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 1430 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि जीआइसी चम्पावत और टनकपुर को नोडल केंद्र बनाया गया था। जीजीआइसी चम्पावत, यूनिवर्सल इंटर कालेज, जीजीआइसी टनकपुर, सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर, जीआइसी सैलानीगोठ, मा पूर्णागिरि इंटर कालेज भजनपुर बनबसा और विद्या मंदिर इंटर कालेज टनकपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी