होम आइसोलेशन टीम में बढ़ाए गए 10 फार्मासिस्ट

पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होम आइसोलेशन टीम को विस्तार कर इसे तीन गुना कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:28 PM (IST)
होम आइसोलेशन टीम में बढ़ाए गए 10 फार्मासिस्ट
होम आइसोलेशन टीम में बढ़ाए गए 10 फार्मासिस्ट

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए होम आइसोलेशन टीम को विस्तार कर इसे तीन गुना कर दिया गया है। ऐलोपैथिक के साथ ही साथ अब आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विभाग के फार्मासिस्ट को भी अब टीम में शामिल कर लिया गया है।

जिला मुख्यालय में नवीन सिंह जंगपांगी की अगुवाई में पांच सदस्यीय होम आइसोलेशन टीम बनाई गई है, यह टीम पिछले एक साल से घर में आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमितों को दवा पहुंचाने का कार्य कर रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद टीम का आकार बढ़ाना पड़ा है। टीम में 10 ओर फार्मासिस्ट शामिल कर संख्या 15 कर दी गई है। नए सदस्यों में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विभाग के फार्मासिस्ट भी शामिल किए गए हैं। दो माह पूर्व जहां टीम के सदस्य 15 से 20 घरों में दवा पहुंचा रहे थे वहीं अब यह संख्या बढ़कर 40 से 45 प्रतिदिन हो गई है। फार्मासिस्टों को अपने दोपहिया वाहनों के साथ ही कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ रहा है। सुबह से देर सायं तक सेवा दे रहे इन फार्मासिस्ट की सेवाओं की तमाम लोगों ने सराहना करते हुए इन्हें सम्मानित किए जाने की मांग स्वास्थ विभाग से की है। ======== अब वापस लौटना होगा ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर पिथौरागढ़: कोरोना किट के साथ दिए जा रहे ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर अब संक्रमित व्यक्तियों को उपचार पूरा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को वापस लौटाना होगा। विभाग के पास ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर कम पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ विभाग संक्रमितों को दिए गए ये उपकरण वापस लेने का फैसला लिया गया है। वापस लिए गए उपकरणों को सैनिटाइज करने के बाद अन्य संक्रमितों को दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी