हर मोर्चे पर प्रभावी भूमिका निभा रहा आइटीबीपी

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:05 PM (IST)
हर मोर्चे पर प्रभावी भूमिका
निभा रहा आइटीबीपी
हर मोर्चे पर प्रभावी भूमिका निभा रहा आइटीबीपी

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग की ओर से बिड़ला परिसर सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य आइटीबीपी अकादमी के कमांडेंट प्रमिदर सिंह मौजूद रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कमांडेंट प्रमिंदर सिंह ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर कान्फिडेंस बिल्डिग मेजर सीबीएम को प्रभावी रूप से बनाने व क्रियान्वित करने में आइटीबीपी ने महत्वपूर्ण कार्य किया गया। सीमा सुरक्षा के साथ ही आंतरिक मोर्चे पर आइटीबीपी की भूमिका प्रभावी है। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि गढ़वाल केंद्रीय विवि भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. एससी भट्ट ने विश्वविद्यालय के संदर्भ में अपने अनुभवों को साझा किया। सैन्य विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. व आरएस कुंवर ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। शोध छात्र देवकी नंदन ने कार्यशाला का संचालन किया

इस अवसर पर सैन्य विज्ञान विभाग की वरिष्ठ फैकल्टी प्रोफेसर डॉ. भारती चौहान, डॉ. बीएस जयाड़ा, डॉ. केसी पांडे ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी