पानी आपूर्ति ठप रहने से जनता रही परेशान

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: मंगलवार सायं से श्रीनगर और श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में पानी की आप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 10:19 PM (IST)
पानी आपूर्ति ठप रहने  से जनता रही परेशान
पानी आपूर्ति ठप रहने से जनता रही परेशान

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: मंगलवार सायं से श्रीनगर और श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप रहने से जनता परेशान रही। बुधवार को श्रीनगर से पौड़ी के लिए भी पानी पंप नहीं किया जा सका। तपोवन जोशीमठ की घटना से अलकनंदा नदी में आ रही भारी मात्रा में सिल्ट और गाद के कारण पानी पंप नहीं हो पा रहा था। पानी में भारी मात्रा में आ रही गाद और सिल्ट के कारण जलसंस्थान श्रीनगर के पंप हाउस में लगे बड़े फिल्टर भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिससे पानी पंप होकर टैंकों तक नहीं पहुंचाया जा सका। क्षेत्र में प्रतिदिन 11 एमएलडी पानी की आपूर्ति जलसंस्थान से की जाती है।

जलसंस्थान के वरिष्ठ अवर अभियंता सोहन लाल जेठुड़ी ने कहा कि अलकनंदा के पानी में भारी मात्रा में आ रही गाद और सिल्ट के कारण पंप हाउस के पंपों में लगे फिल्टर कार्य नहीं कर पा रहे हैं। पंपों से मिलने वाले पानी को यह फिल्टर साफ कर पंप हाउस के रिजर्व वायर में पहुंचाते हैं जहां से पंपों से अलग-अलग डिस्ट्रिब्यूशन टैंकों में पानी को भेजा जाता है। वरिष्ठ अभियान श्री जेठुड़ी ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र के यह 12 पंप और पौड़ी की आपूर्ति के लिए चार पंप और बेस अस्पताल के लिए दो पंप पंप हाउस में लगे हैं। जबकि चार पंपों से श्रीकोट गंगानाली में पानी की आपूर्ति होती हैं। भारी मात्रा में सिल्ट और गाद के कारण यह सभी पंप भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं पंपों की सहायता से फिल्टर से साफ किया गया पानी फिर पंप कर श्रीनगर क्षेत्र के लिए दस और श्रीकोट गंगानाली के लिए तीन डिस्ट्रिब्यूशन टैंकों में पहुंचाया जाता है। सोहन लाल जेठुड़ी ने कहा कि बुधवार को शक्ति बिहार क्षेत्र में अलकनंदा नदी तट पर लगे नौ ट्यूबबैलों से भक्तियाना, अलकनंदा बिहार, उफल्डा और डांग के आंशिक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की गयी।

फोटो - 10 एस.आर.आई.-1

chat bot
आपका साथी