अनियमित पेयजल आपूर्ति से बढ़ी परेशानी

पौड़ी: शहर के कई मोहल्लों में अनियमित पेयजल आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। बुध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:25 PM (IST)
अनियमित पेयजल आपूर्ति से बढ़ी परेशानी
अनियमित पेयजल आपूर्ति से बढ़ी परेशानी

पौड़ी: शहर के कई मोहल्लों में अनियमित पेयजल आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। बुधवार को भी एमआइसी रोड के कई घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

पिछले एक सप्ताह से शहर के कई घरों में एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति हो रही है। शहर में श्रीनगर पं¨पग योजना के अलावा नानघाट पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन, इन दिनों कई क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर हो रही पानी की आपूर्ति व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है। श्रीनगर रोड निवासी राकेश शुक्ला और एमआइसी रोड निवासी गणेश नेगी ने बताया कि लोगों को परेशानी हो रही है। इधर जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि नानघाट पेयजल योजना में कुछ तकनीकी खामी के चलते परेशानी हुई। जल्दी ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।(जासं)

chat bot
आपका साथी