दुकानदार करते रहे ग्राहकों का इंतजार

श्रीनगर गढ़वाल लोकसभा चुनाव की मतगणना का व्यापक प्रभाव श्रीनगर गढ़वाल के बाजारों की चहल-पह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:24 AM (IST)
दुकानदार करते रहे ग्राहकों का इंतजार
दुकानदार करते रहे ग्राहकों का इंतजार

श्रीनगर गढ़वाल: लोकसभा चुनाव की मतगणना का व्यापक प्रभाव श्रीनगर गढ़वाल के बाजारों की चहल-पहल पर भी पड़ा। गुरुवार को श्रीनगर के गणेश बाजार, काला रोड, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, अपर बाजार के साथ ही सब्जी मंडी में भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश लोग चुनाव नतीजे को देखने के लिए टेलीविजन पर चिपके रहे, जिसके चलते दुकानदान दिन भर ग्राहकों का इंतजार करते रहे। सब्जियों और फलों की बिक्री भी दिनभर न के बराबर ही रही।

फलों के मुख्य विक्रेता मोहम्मद अनवर ने बताया कि अमूमन सुबह से ही फल और सब्जियों की बिक्री शुरू हो जाती थी, लेकिन गुरुवार को दिनभर कोई ग्राहक नहीं पहुंचा। पूरे बाजार की यही स्थिति रही। मोहम्मद जुनैद ने भी कहा कि लोग आज घरों से ही बाहर बहुत कम निकले। सब्जी मंडी में भी सन्नाटा पसरा रहा। मुख्य सब्जी विक्रेता मोहम्मद इकरार, मोहम्मद सुहैब ने कहा कि दिनभर ग्राहकों का इंतजार ही करते रहे। सब्जी का थोक व्यापार कर रहे लखन सैनी ने कहा कि गुरुवार को बिक्री बुरी तरह प्रभावित रही। लगभग हर समय ग्राहकों की भीड़ से भरी सब्जी मंडी की सड़क पर भी सन्नाटा पसरा रहा। काला बाजार, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गोला बाजार, गणेश बाजार में सन्नाटा रहा।

chat bot
आपका साथी