सौड़ के ग्रामीण भड़के, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड कोट क्षेत्र अंतर्गत रेल परियोजना प्रभावित सौड़ गांव से आए कई ग्रामीणो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:26 PM (IST)
सौड़ के ग्रामीण भड़के, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
सौड़ के ग्रामीण भड़के, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड कोट क्षेत्र अंतर्गत रेल परियोजना प्रभावित सौड़ गांव से आए कई ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा स्थल पर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे की ओर से अधिग्रहित भूमि का अभी तक मुआवजा न दिए जाने पर खासी नाराजगी जताई। कहा कि वे लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज करने के बाद मुख्यालय आए सौड़ के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी मुलाकात की और रेलवे प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। पूर्व ग्राम प्रधान राखी देवी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व रेलवे ने ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहित की थी। लेकिन, अभी तक भूमि का ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने सही और उचित मुआवजा ग्रामीणों को दिलाने की मांग की। कहा कि रेलवे ने युवाओं को रोजगार देने व ग्रामीणों को पेयजल सुविधा देने की बात कही थी। लेकिन, न ही ग्रामीणों को पेयजल सुविधा मिली और न ही युवाओं को रोजगार दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कई मकानों में दरार आ गई हैं। लेकिन, प्रशासन ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। उक्रांद ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है। दल के पूर्व केंद्रीय प्रवक्ता सुरेश चंद्र जुयाल ने कहा कि ग्रामीणों के हितों की लड़ाई में उक्रांद हमेशा साथ है। उन्होंने जल्द ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की मांग भी प्रशासन से की। डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि सौड़ के ग्रामीणों की शिकायत पर रेलवे अधिकारियों को शिविर लगाकर मुआवजा वितरण सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर उक्रांद के अर्जुन नेगी, सुधीर रावत, रंजनी देवी, राहुल ध्यानी, धन सिंह नेगी, संजय भट्ट, भरत लाल भारती आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी