विवि में एमटैक पाठ्यक्रम शुरू करने की कवायद

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग के तत्व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:40 PM (IST)
विवि में एमटैक पाठ्यक्रम  शुरू करने की कवायद
विवि में एमटैक पाठ्यक्रम शुरू करने की कवायद

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल :

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग के तत्वावधान में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और आइटी विषयों में एमटैक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विभाग कवायद कर रहा है। स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग का प्रयास है कि विवि अनुदान आयोग से संबंधित स्वीकृतियां मिलने से अगले शिक्षा सत्र से एमटैक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। जिसके लिए संबंधित विभाग तैयारी करने में जुटा है।

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग के संकाय अध्यक्ष प्रो. एनएस पंवार ने कहा कि शुरू में हर विषय में एमटैक की दस-दस सीटें रखी जाएंगी। हर विभाग की ओर से एमटैक शुरू करने को लेकर तैयार किए जा रहे प्रस्ताव को अगले 15 दिनों के अंदर स्वीकृति के लिए विवि प्रशासन के माध्यम से यूजीसी को भेज दिया जाएगा। वर्तमान में कंप्यूटर इंजीनिय¨रग में पिछले साल से एमटैक कोर्स शुरू हो चुका है। इन पाठ्यक्रमों के स्नातक में कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में 38-38 सीटें और शेष पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें हैं। गढ़वाल केंद्रीय विवि के स्कूल ऑफ इंजीनिय¨रग के डीन प्रो. एनएस पंवार ने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुसार ही पीजी पाठ्यक्रम भी तैयार किए जा रहे हैं। जिससे गढ़वाल केंद्रीय विवि से एमटैक करने वाले छात्रों को तुरंत बेहतर प्लेसमेंट भी मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी