विवि ईसी कमेटी करेगी प्रत्यावेदनों का निराकरण

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से मिलने वाले महत्वपूर्ण प्रत्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 11:10 PM (IST)
विवि ईसी कमेटी करेगी प्रत्यावेदनों का निराकरण
विवि ईसी कमेटी करेगी प्रत्यावेदनों का निराकरण

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से मिलने वाले महत्वपूर्ण प्रत्यावेदनों व शिकायतों का समुचित निराकरण ईसी (कार्य परिषद) द्वारा गठित गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय जांच निराकरण एवं निष्पादन समिति द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए कुलपति के माध्यम से समिति को प्रत्यावेदन भेजे जा सकते हैं।

कार्य परिषद में चांसलर नामिनी प्रो. केसी शर्मा की अध्यक्षता में बीते 13 मार्च को हुई बैठक में यह कमेटी गठित की गई है। जिसमें इग्नू विवि दिल्ली की प्रतिकुलपति डा. सुमित्रा कुकरेती और वनस्थली विद्यापीठ के कुलपति डा. आदित्य शास्त्री सदस्य बनाए गए थे। कोरोना के कारण बीते मई माह में डा. शास्त्री का निधन हो चुका है। जिससे इस कमेटी में रिक्त स्थान पर ईसी के अन्य सदस्य को अब कार्य परिषद नामित करेगी। कमेटी ने अपने कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश के साथ ही प्रत्यावेदनों की जांच, उनके निराकरण, निस्तारण को लेकर नियमों और नीतियों का सर्कुलर भी जारी कर दिया है। जिसे विवि प्रशासन द्वारा विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कमेटी के निर्णय को विवि प्रशासन क्रियान्वित करेगा। विश्वविद्यालय के किसी संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष द्वारा यदि अपने दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन नहीं किया जाता है और उसके पद पर बने रहने से विवि के विकास में अवरोध होता है अथवा विवि की छवि धूमिल होने के साथ ही गोपनीयता भंग होने पर कुलपति सम्बन्धित प्रकरण को समिति को प्रेषित करेंगे। विवि की किसी भी चयन कमेटी की गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ भी यह कमेटी समुचित विचार कर कार्यवाही को लेकर निर्णय लेगी। इसके लिए कार्यवाही जारी है।

chat bot
आपका साथी