विधायक के दो भतीजों को भी कोरोना संक्रमित

कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:11 AM (IST)
विधायक के दो भतीजों को भी कोरोना संक्रमित
विधायक के दो भतीजों को भी कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। बीते एक सप्ताह में जहां क्षेत्र में कोरोना के ग्यारह नये मामले आए हैं, वहीं संदेह के आधार पर आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की तादाद में भी अचानक भारी बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान में कोटद्वार में कोरोना संक्रमित पंद्रह मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इधर, विधायक के दो भतीजों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को क्षेत्र में दो बच्चों समेत पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र से विधायक दलीप रावत के छोटे भाई की पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सोमवार को उनके दो भतीजों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया। हालांकि, आइसोलेशन में रखे गए सत्रह लोगों में से पंद्रह की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर, बेस चिकित्सालय में वस्त्र धुलाई ठेकेदार में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वस्त्र धुलाई करने वाले दो कर्मियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरी ओर, जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान में कार्यरत महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए 92 कर्मियों की रैपिड सैंपलिग की गई, जिनमें से दो श्रमिकों में कोरोना संक्रमण पाया गया। नब्बे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 26 जुलाई को कोई भी मरीज नहीं था

कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में जहां एक सप्ताह पूर्व 26 जुलाई को कोरोना संक्रमित कोई भी मरीज भर्ती नहीं था, वहीं आज कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ पहुंच गई है। इतना ही नहीं, 26 जुलाई को संभावित कोरोना लक्षणों के चलते 15 मरीज बेस चिकित्सालय में भर्ती थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 54 हो गई है। कुछ ऐसी ही स्थिति कौड़िया स्थित कोविड केयर सेंटर की भी है, जहां एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पांच मरीज भर्ती थे, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गई है। बीते एक सप्ताह में जहां बेस चिकित्सालय के कर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं, वहीं कुछ ऐसे भी मरीज हैं, जो लंबे समय से क्षेत्र से बाहर नहीं गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने परेशानी लगातार बढ़ रही है। कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

इधर, आमजन की बात करें तो वक्त बीतने के साथ ही आमजन में कोरोना के प्रति लगातार डर कम होने से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा। पुलिस मास्क न पहनने वालों को हिदायत दे रही है, लेकिन शारीरिक दूरी का अनुपालन न करने वालों को देखने वाला कोई नहीं। पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र में कोरोना ने जिस तरह रफ्तार पकड़ी है, उसमें कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना बेहद जरूरी हो गया है। .....................

कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में आमजन को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखना होगा। आमजन से आग्रह है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।

..डॉ.मनोज कुमार बहुखंडी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी

chat bot
आपका साथी