कोरोना,, एडी और सीईओ कार्यालय दो दिन के लिए रहेंगे बंद

जागरण संवाददाता पौड़ी शिक्षा महकमे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध एक कार्मिक क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:29 PM (IST)
कोरोना,, एडी और सीईओ कार्यालय  दो दिन के लिए रहेंगे बंद
कोरोना,, एडी और सीईओ कार्यालय दो दिन के लिए रहेंगे बंद

जागरण संवाददाता, पौड़ी: शिक्षा महकमे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध एक कार्मिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 30 सितंबर व एक अक्टूबर को सुरक्षा के लिहाज से अपर शिक्षा निदेशक व सीईओ कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार को शिक्षा परिसर को एहतियात के तौर पर सैनिटाइज किया जाएगा। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से सीईओ कार्यालय में तैनात सभी कार्मिकों की कोरोना जांच करवाने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा है।

कुछ दिन पूर्व ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कार्मिक की कोरोना रिपोर्ट पांजिटिव आई थी। तब एहतियात के तौर पर यहां दो दिनों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को बंद कर दिया गया था। बताया गया कि इसी कार्यालय में एक कार्मिक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी में तैनात है, जो तीन दिन सीईओ कार्यालय तथा तीन दिन खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी कार्यालय कल्जीखाल में सेवाएं देते हैं। कुछ दिन पूर्व ही उक्त कार्मिक की भी कोरोना जांच की गई। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि जानकारी मिलने पर पता चलाकर उक्त कार्मिक बीते शनिवार को सीईओ कार्यालय आया था। तथा सोमवार को इसकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। सीईओ कार्यालय के भूतल में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा का कार्यालय भी है। इस सब को देखते हुए अब अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो दिनों के लिए अपर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा व मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दो दिनों तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी