ट्रै¨कग दल ने किया प्रकृति का दीदार

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में गुरुवार को पर्यटन पर्व के तहत युवाओं का एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:19 PM (IST)
ट्रै¨कग दल ने किया प्रकृति का दीदार
ट्रै¨कग दल ने किया प्रकृति का दीदार

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में गुरुवार को पर्यटन पर्व के तहत युवाओं का एक दल ट्रै¨कग पर निकला। उल्खागढ़ी से शुरू हुए ट्रै¨कग को जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रैकिंग दल ने जहां प्रकृति का दीदार किया, वहीं आराम के क्षण में गोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान भी किया।

जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के तत्वावधान में युवाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों की 34 सदस्यीय टीम ने सुबह उल्खागढ़ी में देव पूजन किया। पं. विशाल मणी पंत ने पूजा संपन्न कराई। इसके बाद यहां से शुरू हुई हरियाली सैंण तक करीब आठ किमी की ट्रै¨कग। घने जंगल और प्रकृति के दीदार के इस ट्रैक पर बेहतर ट्रै¨कग के लिए गढ़वाल वन प्रभाग व पर्यटन विभाग ने पहले ही तैयारी की थी। इतना ही नहीं ट्रै¨कग के दौरान युवाओं ने एक-दूसरे से परिचय लेकर सौहार्द का परिचय भी दिया तथा पर्यावरण की खुशहाली के लिए कई स्थानों पर मार्गों पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। करीब आठ किमी की ट्रै¨कग कर टीम हरियालीसैंण पहुंची। यहां सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। साहसिक खेल अधिकारी खुशाल ¨सह नेगी के मुताबिक यहां ट्रै¨कग की काफी संभावनाएं हैं तथा इस दिशा में आगे भी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर संजय रावत, अनूप देवरानी, प्रदीप सजवाण, मानवेंद्र कंडारी, राहुल, अर¨वद, बीएस बोरा, क्रांति किशोर, मनोज बिष्ट, सिद्धांत उनियाल, दीपक बड़थ्वाल, पंकज रावत, महेंद्र नेगी, कलम ¨सह, धन ¨सह, अजय पाल, सुखदेव ¨सह, पीके जैन, अखिलेश नेगी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी