55 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

प्रदेश सरकार की आशीर्वाद योजना के तहत आयोजित रोजगार मेले में 55 अभ्यार्थियों कों रोजगार मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:14 PM (IST)
55 अभ्यर्थियों को  मिला रोजगार
55 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

कोटद्वार: प्रदेश सरकार की आशीर्वाद योजना के तहत आयोजित रोजगार मेले में 55 अभ्यार्थियों का एक निजी कंपनी के लिए चयन किया गया। मेले में 153 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से आशीर्वाद योजना चलाई गई है। मेले में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेकर उनका चयन किया गया। बताया कि चयनित अभ्यार्थियों को प्रथम वर्ष में आठ हजार पांच सौ, द्वितीय वर्ष में दस हजार पांच सौ, तृतीय वर्ष में बारह हजार पांच सौ व चतुर्थ वर्ष में चौदह हजार पांच सौ रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इस मौके पर विकास कुमार, संजीव पाल व अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी