रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

फोटो- 20पीएयूपी-4 जागरण संवाददाता पौड़ी जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:26 PM (IST)
रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां
रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

जागरण संवाददाता, पौड़ी: जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में गूंज 2019 के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बच्चों का भी खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा एकल गानों की प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरी। आयोजन का समापन रविवार को होगा।

महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न गीतों के भाव नृत्य से हुआ। एकल गीतों की प्रस्तुति में सॉफ्टवारियर टीम ने कोई मिल गया, एक्रिस ने पिया अब तो आजा, सिविकस से मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन पर प्रस्तुति दी। स्वरचित गानों पर अपोलो टीम से अक्षय भटट, शुशांत रैवानी ने भूल जाने दो, यांत्रिकी अभियांत्रिकी से गुरु गुसाई ने कितने जमाने गए यार मेरे सभी पुराने, पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधा। युगल नृत्य में सॉफ्टवारियर्स की टीम ने दिल वालों के दिल का करार लूटने, एक्रिस टीम ने शिव तांडव, सिविकस ने ओ जाने जाना, ओपोलो ने जब कोई बात बिगड़ जाए, रैंप टीम ने सोना कितना सोना है कि बेहतर प्रस्तुतियां देकर खूब मनोरंजन किया। महिला एकल में ओपोलो की रिदम शर्मा ने दिल क्या चीज है, रैंप की मोनिका चौहान ने ताकि-ताकि, सॉफ्टवारियर्स से श्रेया देव ने राधा तेरी- तू श्याम मेरा, एक्रिस टीम से विशाखा ने नींबूड़ा नींबूड़ा एवं छम्मा-छम्मा, सिविकस से दिव्या बनकोटी ने ताकि ताकि आजा रसिया में चली गाने पर बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर निदेशक डॉ. एपीएस चौहान, डॉ. आशीष नेगी, संदीप कुमार, डॉ. किरीट सेमवाल, वीएम ठक्कर, सोनिया बिष्ट, कृषिका खंडूड़ी, नमन रस्तोगी, सैयद राफे, तन्वी अग्रवाल, सत्यवीर रावत, दिनेश सिंह, आदित्य सेमवाल, गौरव मलकानी, धैर्या गुप्ता, श्वेता आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी