सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:38 PM (IST)
सर्वजन हिताय, सर्वजन  सुखाय का लिया संकल्प
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का लिया संकल्प

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सर्वजन हिताय का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने भागीदारी की।

नजीबाबाद रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा केंद्र की संचालिका बीके ज्योति ने कहा कि सच्चा धर्म ही मानव जीवन की नींव है। हमारी भाषा व संस्कृति हमें भाईचारे एवं एकता के सूत्र में बांधती है। सच्ची शांति, स्वास्थ्य, सद्भाव और खुशी को बहाल करने के लिए हमें सभी के प्रति प्रेम, दया, करुणा और सेवा भाव को अपनाना होगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को शिवरात्रि के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दस वर्ष से अधिक समय तक राजयोग मेडिटेशन व ईश्वरीय नियम मर्यादाओं का पालन करने वाले 70 से 80 वर्ष के लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी धर्मों के लोगों ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का संकल्प लिया। इस मौके पर केदार दत्त घिल्डियाल, गुरुजेंद्र सिंह व अमित सेमुअल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी