सरकारी स्कूलों को निशाना बना रहे चोर

कोरोना संक्रमण की वजह से बंद सरकारी स्कूलों को चोर निशाना बना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:13 PM (IST)
सरकारी स्कूलों को  निशाना बना रहे चोर
सरकारी स्कूलों को निशाना बना रहे चोर

बीरोंखाल: कोरोना संक्रमण की वजह से बंद सरकारी स्कूलों को चोर निशाना बना रहे हैं। इन चोरी की घटनाओं से शिक्षा विभाग परेशान हैं। हालांकि अभी तक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है।

लॉकडाउन के बाद से सभी सरकारी स्कूल बंद हैं। स्कूलों में चौकीदार की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसी स्थिति में विद्यालयों में चोरी व तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं। उप खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने बताया कि पिछले छह माह से प्राथमिक विद्यालय गुडिडा, प्राथमिक विद्यालय खलधार, प्राथमिक विद्यालय नऊ, प्राथमिक विद्यालय तैली-पटखोली समेत कई अन्य स्कूलों में चोरी व तोड़फोड़ की शिकायतें मिल चुकी हैं। बताया कि दो दिन पूर्व प्रखंड वीरोंखाल के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल सीली मल्ली में चोरों ने विद्यालय के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया। साथ ही विद्यालय में भारी तोड़फोड़ भी की गई। बताया कि घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। (संसू)

chat bot
आपका साथी