प्रतियोगिता में गाडियूं व कोटड़ी के खिलाड़ी छाए

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:13 PM (IST)
प्रतियोगिता में गाडियूं व कोटड़ी के खिलाड़ी छाए
प्रतियोगिता में गाडियूं व कोटड़ी के खिलाड़ी छाए

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गुरुवार को न्याय पंचायत ढौंटियाल के खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का न्याय पंचायत प्रभारी मनोज गुसाईं व प्रधानाचार्य वंदना राय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस दौरान हुई बालिका वर्ग की ऊंची कूद में रोशनी, अमृता रावत व प्रिया रावत, बालक वर्ग में रोहित, सौरभ व नीतिश, चक्का फेंक प्रतियोगिता के बालक वर्ग में रोहित, सौरभ व दिव्यांशु और गोला फेंक में सौरभ, मोहित व दिव्यांशु प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में रोशनी, सानिया व सिमरन, दो सौ मीटर में अनुष्का, निशा व मनीषा रावत, 400 मीटर दौड़ में रोशनी, मनीषा व ऋतु प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 800 व 1500 मीटर दौड़ में सलोनी, आकांक्षा व सलोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में रौनक रावत, सोहित व निखिल रावत, 200 मीटर में रौनक रावत, सोहित व सौरभ, 400 मीटर दौड़ में कार्तिक सिंह रावत, देवाशीष बिष्ट व सुमित कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 व 1500 मीटर दौड़ में अजीत कुमार, शुभम गौड़ व रोबी सिंह रावत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। भाला फेंक में दिव्यांशु प्रथम, सोहित द्वितीय व अमन तृतीय रहे। लंबी कूद में रोशनी, भारती व प्रिया और बालक वर्ग में सोहित, कार्तिक व सौरभ, चक्का फेंक में बालिका वर्ग निशा, सिमरन व सुमन, गोला फेंक में निशा, रोशनी व सृष्टि, भाला फेंक में निशा, रोशनी, सिमरन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ने प्रथम स्थान पाया। वालीबाल में गाडियूं की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर विष्णुपाल सिंह नेगी, भूपाल सिंह गुसाईं, बलवंत नेगी, सर्वेंद्र नेगी, दिलबर शाह, हरीश, प्रमोद चौधरी, मनोहर आर्य, शमशेर जंग, प्यारेलाल शाह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी