धूमधाम से हुआ भगवान श्रीराम का राजतिलक

जागरण संवाददाता पौड़ी पर्यटन नगरी पौड़ी में श्रीरामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:32 PM (IST)
धूमधाम से हुआ भगवान श्रीराम का राजतिलक
धूमधाम से हुआ भगवान श्रीराम का राजतिलक

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में श्रीरामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में शनिवार को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की शहर में शोभायात्रा निकाली गई। बाद में रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ रामलीला मंचन का समापन हुआ। शोभायात्रा में काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

पौड़ी में हर वर्ष रामलीला मंचन किया जाता है, जिसकी एक खासियत यह भी है कि यहां की रामलीला में महिला पात्रों की भूमिका युवतियां ही निभाती हैं। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते पौड़ी में आयोजकों ने सूक्ष्म रूप से रामलीला मंचन किया था। इस बार कोरोना संक्रमण कम होने के चलते कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए इसे व्यापक रूप दिया गया। शुक्रवार की शाम को भगवान श्री राम और रावण संवाद के बाद रावत के पुतले का दहन किया गया। शनिवार को रामलीला मैदान से शहर के धारा रोड, बस स्टेशन, कोटद्वार रोड, माल रोड, अपर बाजार आदि स्थानों से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकली। बाद में रामलीला मैदान स्थित मंच में भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस दौरान यहां पुष्प वर्षा भी की गई। रामलीला मंचन में किरदार निभाने वाले पात्रों को समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल, सचिव राम सिंह रावत, मनोज रावत अंजुल, वरिष्ठ रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल, जसपाल रावत, बीरेंद्र रावत, गौरव रावत, बीरेंद्र खंकरियाल, सीताराम पोखरियाल, दीपक बिष्ट, अद्वैत बहुगुणा, देवेंद्र रावत, कुलदीप गुसाई, सुनील रावत, सोनिका गैरोला, आरती बहुगुणा आदि शामिल थे। कमेटी ने जताया आभार:

पौड़ी में रामलीला मंचन के लिए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल ने पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के अलावा नगर पालिका व आमजन का आभार जताया। कहा कि सभी के सहयोग से रामलीला मंचन बेहतर तरीके से संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी