पूर्व सैनिक 25 को तहसील में देंगे धरना

कोटद्वार पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से धारा 3

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:23 PM (IST)
पूर्व सैनिक 25 को  तहसील में देंगे धरना
पूर्व सैनिक 25 को तहसील में देंगे धरना

कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की है। कहा कि 25 फरवरी को पूर्व सैनिक स्थानीय जनता के साथ मिलकर तहसील परिसर में सांकेतिक धरना देंगे।

गुरुवार को कालाबड़ में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें परिषद के प्रदेश सचिव गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले से देश के लोगों में रोष बना हुआ है। चारों ओर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई जा रही है। कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया जाना चाहिए। कहा कि यह धारा कश्मीर में अलगाववाद की भावना को बढ़ाने का काम कर रही है। यह सही समय है जब केंद्र सरकार इसे खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ सकती है। सेवानिवृत्त कै. सीपी डोबरियाल ने प्रधानमंत्री से संसद में विशेष सत्र बुलाकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की है। (संस)

chat bot
आपका साथी