मंडल मुख्यालय में धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी में मंगलवार का दिन काफी मायनों में खास रहा। राज्य स्थापना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:28 PM (IST)
मंडल मुख्यालय में धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस
मंडल मुख्यालय में धूमधाम से मना राज्य स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी में मंगलवार का दिन काफी मायनों में खास रहा। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रामलीला मैदान में जहां शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं दूसरी ओर यहां रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति और स्टालों पर सजे स्थानीय उत्पाद आयोजन की शोभा बढ़ाते दिखे। इस सब के बीच शहर में चाक चौबंद यातायात व्यवस्था आमजन को काफी सुकून दे रही थी।

रामलीला मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस में कृषि एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले ध्वजारोहण कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित किए। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे कई राज्य आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र व फूल मालाओं से सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि शहीदों के सपनों को सर्व धर्म समभाव के साथ राज्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर चलना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान सभी ने देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लाइव संबोधन भी सुना। प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित नए इरादे युवा सरकार, विकास पुस्तिका का विमोचन व आजादी का अमृत महोत्सव पर मोटिवेशन गीत और जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई वेबसाइट भी लांच की गई। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री उनियाल ने विभिन्न विभाग व समूहों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रगतिशील कृषक, कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के अलावा पंचायतीराज की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को कार्ड वितरण, बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण किट, किशोरी किट तथा पूर्ति विभाग के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना किट, उज्ज्वला गैस कनैक्शन भी वितरित किये।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, प्रभारी जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, एसएसपी पी. रेणुका देवी, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, डीपीआरओ एमएम खान, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सीएओ देवेंद्र सिंह राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी आदि शामिल थे। संचालन योगंबर पोली, रमन रावत पोली ने किया।

chat bot
आपका साथी