एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में इंस्पेक्टर कोर्स का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी श्रीनगर में गुरुवार से 16

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:04 AM (IST)
एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में  इंस्पेक्टर कोर्स का शुभारंभ
एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में इंस्पेक्टर कोर्स का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी श्रीनगर में गुरुवार से 16 वें सीनियर इंस्पेक्टर कैडर कोर्स शुरू हो गया। 65 पुरुष और पांच महिला इंस्पेक्टरों सहित कुल 70 ट्रेनीज इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं। आगामी 24 नवंबर तक यह कोर्स एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में चलेगा। गुरुवार को प्रशिक्षण केंद्र के उपमहानिरीक्षक उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने कोर्स का शुभारंभ किया।

सीटीसी प्रशिक्षण केंद्र के उपमहानिरीक्षक उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने लगन और कड़ी मेहनत के साथ प्रतिभागियों से प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अच्छे प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तर का मनोबल बनाए रखने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि केंद्र का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को मानसिक, शारीरिक रूप से मजबूत, कुशल नेतृत्व क्षमता रखने वाला बल कर्मी तैयार करना है। जिससे जवान अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें। कोर्स के कोऑर्डिनेटर द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने पावर प्वाइंट के माध्यम से जानकारियां दी। शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, एसएसबी एक्ट, हथियार सम्बन्धी ज्ञान, मैप री¨डग, सीमा प्रबंधन, मानव तस्करी व आपदा प्रबन्धन विषका सैद्धांतिक और प्रायोगिक अध्ययन इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कराया जाएगा। कमांडेंट एनएस रौतेला, कमांडेंट चिकित्सा डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. ममता अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और प्रशिक्षु भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी