खेलकूद में दौड़ व गोलाफेंक में सोनम रही प्रथम स्थान पर

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: खेल महाकुंभ के अंतर्गत जमेली संकुल द्वारीखाल में अंडर-14 की चल रही दो दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 05:24 PM (IST)
खेलकूद में दौड़ व गोलाफेंक में सोनम रही प्रथम स्थान पर
खेलकूद में दौड़ व गोलाफेंक में सोनम रही प्रथम स्थान पर

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: खेल महाकुंभ के अंतर्गत जमेली संकुल द्वारीखाल में अंडर-14 की चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जमेली महादेव के खेल मैदान में एक नवंबर से शुरु हुई प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रमोद सिंह चौहान ने किया। इस दौरान हुई बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संदेश, राहुल व विजय, 400 मीटर दौड़ में आदर्श, विजय व आदित्य, 800 मीटर दौड़ में मयंक, दीपांशु व संदेश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में मयंक, विजय व करन, गोला फेंक में आयुष, आदर्श व आदित्य ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में आंचल, सुहानी व सोनम, 400 मीटर दौड़ में सुहानी, आंचल व सोनम, 800 मीटर दौड़ में सोनम, आंचल व सुहानी और गोला फेंक में सोनम, दिया व आरुषि क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग की कबड्डी में ग्राम पाली धारी की टीम विजेता व लंगूरी-जमेली की टीम उप विजेता रही। बालिका वर्ग में लंगूरी-जमेली की टीम ने प्रथम और पाली धारी ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगताओं के अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह चौहान सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुकेश सिंह, दिनेश सिंह रावत, डा.पदमेश बुड़ाकोटी, राकेश नेगी, विनोद ध्यानी, राकेश ध्यानी, लक्ष्मी विलास देवरानी, फईम अहमद, रेखा रावत, गरिमा खर्कवाल आदि मौजूद रहे।

संदेश : 2 कोटपी 6

प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत जमेली संकुल की खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी में प्रतिभाग करते छात्र

chat bot
आपका साथी