दस ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचे

कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने दस ग्राम स्मैक समेत दो तस्कर दबोच लिए। कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:11 AM (IST)
दस ग्राम स्मैक के  साथ तस्कर दबोचे
दस ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचे

कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने दस ग्राम स्मैक समेत दो तस्कर दबोच लिए। कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत के निर्देश पर उन्हें जेल भेज दिया है।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम गिवईं स्त्रोत पुल के समीप मास्क व हेलमेट चेकिग अभियान चला रही थी। इसी दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के विश्राम गृह की ओर से गिवईं स्त्रोत पुल की ओर आ रहे दो युवक पुल के समीप पुलिस टीम देख बाइक वापस मोड़ वापस भागने लगे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दस ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवकों ने स्वयं का नाम उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ के ग्राम मोहिउद्दीनपुर निवासी जय भगवान और कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला लकड़ीपड़ाव निवासी मोहम्मद आरिफ बताया। कोतवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया। (संस)

chat bot
आपका साथी