न्याय पंचायत प्रतियोगिता में सिमरन बनी चैंपियन

जागरण संवाददाता पौड़ी विकासखंड पौड़ी के न्याय पंचायत ढांडरी के खेल महाकुंभ में राउमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:59 PM (IST)
न्याय पंचायत प्रतियोगिता में सिमरन बनी चैंपियन
न्याय पंचायत प्रतियोगिता में सिमरन बनी चैंपियन

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकासखंड पौड़ी के न्याय पंचायत ढांडरी के खेल महाकुंभ में राउमावि बैंग्वाड़ी की सिमरन चैंपियन बनी। सिमरन ने 400 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद में प्रथम स्थान पाया, जबकि चक्का फेंक व 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया। महाकुंभ के अंडर-14 आयु वर्ग में 72 बालक और 60 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मैसमोटर इंटर कालेज पौड़ी के खेल मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बैंग्वाड़ी मधु खुगशाल ने की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहव‌र्द्धन भी किया। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नगर क्षेत्र के शौर्य रौथाण प्रथम, अश्विन रौथाण द्वितीय व तिमली के लक्की तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में बैंग्वाड़ी की ज्योति प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व एमआइसी की प्रिया रावत तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर बालक वर्ग में वंशम रावत प्रथम, समीर द्वितीय, आर्यन चंदोला तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कनक प्रथम, कनिष्ठा द्वितीय और प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रिया प्रथम, सिमरन द्वितीय, बिदिया तृतीय और बालक वर्ग में वंशम रावत प्रथम, सिद्धांत द्वितीय व दिव्यांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद बालक वर्ग में साहिल प्रथम, गोपाल द्वितीय और प्रदीप तृतीय स्थान पर रहे। जबकि, बालिका वर्ग में सिमरन प्रथम, सौम्य द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान पाया। ऊंची कूद बालिका वर्ग में सिमरन प्रथम, संध्या द्वितीय, सृष्टि तृतीय और बालक वर्ग में शौर्य रौथाण प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक बालक वर्ग में आयुष प्रथम, आकाश द्वितीय व आर्यन चंदोला तृतीय तथा बालिका वर्ग में मानसी प्रथम, नीतू द्वितीय व भूमिका तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेंक बालक वर्ग में साहिल प्रथम, वंशम द्वितीय, आयुष नेगी तृतीय के साथ बालिका वर्ग में नीलम रावत प्रथम, सिमरन द्वितीय व श्रुति ने तृतीय स्थान पाया। भाला फेंक बालक वर्ग में साहिल पहले, आर्यन दूसरे, संदीप तीसरे तथा श्रुति ने पहला, संध्या ने दूसरा व नीतू ने तीसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी बालिका वर्ग में ढांढरी प्रथम, बैंग्वाड़ी द्वितीय व एमआइसी तृतीय रहा। खो-खो बालक वर्ग में तिमली प्रथम, गडोली द्वितीय व एमईगिल स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग में ढांडरी प्रथम, गडोली द्वितीय व पौड़ी तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का संयोजन राउमावि बैंग्वाड़ी के प्रधानाचार्य डीडी थपलियाल ने किया।

chat bot
आपका साथी