श्रीराम के पात्र ने रावण समेत दर्शकों को दिलाई मतदान की शपथ

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में आयोजित रामलीला मंचन का छठा दिन काफी खास रहा। एक तरफ दर्श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:13 PM (IST)
श्रीराम के पात्र ने रावण समेत दर्शकों को दिलाई मतदान की शपथ
श्रीराम के पात्र ने रावण समेत दर्शकों को दिलाई मतदान की शपथ

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में आयोजित रामलीला मंचन का छठा दिन काफी खास रहा। एक तरफ दर्शकों का सैलाब और पात्रों का अभिनव किरदार आयोजन की शोभा बढ़ा रहा था तो दूसरी ओर भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण समेत अन्य पात्रों के अलावा प्रतिभागी अधिकारियों व दर्शकों को आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान की शपथ दिलाना, आयोजन को यादगार बना गया।

रामलीला में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान आगामी विधान सभा 2022 के मध्यनजर जनपद में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता) गतिविधियों के सफल संचालन एवं संपादन के लिए रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों, मतदाताओं के अलावा लंकापति रावण, प्रतिभागी पात्र, कमेटी के प्रतिभागी सदस्यों, पदाधिकारियों को भगवान श्रीराम के किरदार निभा रहे पात्र ने मतदान की शपथ दिलाई तथा संकल्प पत्र को संकल्प मटके में डाला गया। जिलाधिकारी डा. जोगदंडे ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करें। नये मतदाता जो एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष के पूर्ण होने वाले हैं वे फार्म छह भरकर निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य दर्ज कर मताधिकार का प्रयोग करके एक आदर्श नागरिक के रूप में सहयोग करें। रामलीला मंचन में वन में माता सीता को प्यास लगना, पंचवटी में सुपर्णखा अंग भंग, रावण सुपर्णखा संवाद को दर्शकों ने खूब सराहा। अत्री मुनि की भूमिका में गोपाल नेगी, अनुसूया और सबरी की भूमिका में काजल, सुपर्णखा मानवी, खर शुभम, दूषण प्रज्जवल, नर्तकी जयश्री, मारीच अमर चिटकारिया, रावण जगत किशोर बड़थ्वाल और जटायु की भूमिका दिव्यांशु ने निभाईं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल, पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, वरिष्ठ रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल, राम सिंह रावत, बीरेंद्र रावत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी