संपर्क अभियान चलाकर भेजे सात सौ पोस्ट कार्ड

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे से जुड़े कर्मचारियों शिक्षकों ने संपर्क अभियान चलाकर सात सौ पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:31 PM (IST)
संपर्क अभियान चलाकर भेजे सात सौ पोस्ट कार्ड
संपर्क अभियान चलाकर भेजे सात सौ पोस्ट कार्ड

जागरण संवाददाता, पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे से जुड़े कर्मचारियों, शिक्षकों ने संपर्क अभियान चलाकर सात सौ पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे। इस दौरान उनका कहना था कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।

मुख्यालय में गत दिनों पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चें से जुड़े कर्मचारियों, शिक्षकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग के निराकरण को लेकर शहर में बाइक रैली निकाली थी। इसके बाद बैठक कर कंडोलिया बाबा के मंदिर से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का अभियान शुरू किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने उनकी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर मोर्चे के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, मंडलीय अध्यक्ष जयदीप रावत, मंडलीय संरक्षक जसपाल रावत, जनपदीय सचिव भगवान सिंह नेगी, दीपक कोठारी, दीपक गैरोला, राजपाल बिष्ट, स्वदेश नेगी, मंगल सिंह, कविता शाह, मंजू कोटनाला, इंद्रेश बहुगुणा, विजय पाल रावत आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी