स्वरोजगार योजना को 18 आवेदन स्वीकृत

जागरण संवाददाता पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को वेबिनार के म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:01 PM (IST)
स्वरोजगार योजना को 18 आवेदन स्वीकृत
स्वरोजगार योजना को 18 आवेदन स्वीकृत

जागरण संवाददाता, पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शुक्रवार को वेबिनार के माध्यम से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना की बैठक ली। इस दौरान योजना के तहत आवेदकों के हुए साक्षात्कार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त 28 आवेदनों में से 18 स्वीकृत किए गए, जबकि दस आवेदन लंबित रखे गए।

कैंप कार्यालय स्थित वीसी कक्ष से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वीर चंद्र सिह गढ़वाली स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना के तहत प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों का परीक्षण कर आवेदकों से वेबिनार के माध्यम से साक्षात्कार किया गया। गत वर्ष के लंबित आवेदनों को वेबिनार के माध्यम से उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुए उनकी योजना को पुन:स्वीकृति दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मृत्युंजय सिंह ने वेबिनार के माध्यम से प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से स्वरोजगार आर्थिकी का बेहतर जरिया है। ऐसे में आमजन को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने योजना के तहत अधिक से अधिक स्वरोजगार मुहैया करने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद के साक्षात्कार में संबंधित आवेदकों से वाहन, व्यवसायिक एवं कार्यक्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। साक्षात्कार के दौरान कुछ आवेदकों के आवेदन में प्रपत्र पूर्ण न होने पर उन्हें लंबित रखते हुए 15 दिन के भीतर छूटे दस्तावेज को संलग्न करने के निर्देश दिए। जबकि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के तहत 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सात स्वीकृत तथा पांच लंबित रखे गए हैं। इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, डीडीएम नावार्ड भूपेंद्र सिंह, लीड बैंक अधिकारी भूपेंद्र नौटियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी