भगवान भरोसे एटीएम, सो रहे बैंक

कोटद्वार : कोटद्वार शहर और भाबर क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों के एटीएम हैं। एटीएम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:27 PM (IST)
भगवान भरोसे एटीएम, सो रहे बैंक
भगवान भरोसे एटीएम, सो रहे बैंक

कोटद्वार : कोटद्वार शहर और भाबर क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों के एटीएम हैं। एटीएम पर गार्ड की तैनाती किया जाना सुरक्षा की दृष्टि से बेहद आवश्यक है। निगम क्षेत्र की बात करें, तो कई बैंकों के एटीएम पर गार्ड की व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में इन एटीएम के आसपास असामाजिक तत्वों की सक्रियता भी बनी रहती है। कई बार एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले भी प्रकाश में आ चुके हैं।

हालांकि बैंकों व एटीएम के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने बैंक अफसरों को एटीएम पर गार्ड की तैनाती कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहीं वजह है कि कई एटीएम बिना सुरक्षा के ही संचालित किए जा रहे हैं। उधर, इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि समय-समय पर चेकिग के दौरान बैंकों को एटीएम पर गार्ड की तैनाती किए जाने के आदेश दिए जाते हैं। (संस)

chat bot
आपका साथी