विद्यालयों ने ब्योरा न दिया तो आगे नहीं मिलेगा वेतन

संवाद सहयोगी, पौड़ी: अशासकीय विद्यालयों ने यदि जल्द ही पूरा ब्योरा अपर निदेशक कार्यालय को नहीं भेजा त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 11:27 PM (IST)
विद्यालयों ने ब्योरा न दिया तो आगे नहीं मिलेगा वेतन
विद्यालयों ने ब्योरा न दिया तो आगे नहीं मिलेगा वेतन

संवाद सहयोगी, पौड़ी: अशासकीय विद्यालयों ने यदि जल्द ही पूरा ब्योरा अपर निदेशक कार्यालय को नहीं भेजा तो वहां कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। अपर निदेशक माध्यमिक गढ़वाल एमएस बिष्ट ने इस संबंध में गढ़वाल के सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया है। अपर निदेशक ने अशासकीय विद्यालयों से ब्यौरा न मिलने पर कड़ी नाराजगी भी जताई है।

जनपदों से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों का ब्योरा न मिलने पर एडी गढ़वाल महाबीर बिष्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल एमएस बिष्ट ने कहा है कि शिक्षा निदेशालय की ओर से जनपदों के सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कार्यरत कार्मिकों का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप पर मांगा गया था,लेकिन यह सूचना नहीं मिल पाई, इस कारण कार्मिकों के वेतन भुगतान में दिक्कतें हो रही है। निदेशालय ने यह सूचना जिलों से 20 सितंबर तक देने को कहा है। साथ ही स्पष्ट किया है यदि इसके बावजूद सूचनाएं नहीं मिलती है तो संबंधित जनपद के सीईओ इसके लिए जिम्मेदार होंगे। एडी कार्यालय ने भी जिलों से स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त पदों और छात्र संख्या आदि का भी ब्योरा मांगा था लेकिन कुछ जिलों को छोड़ यह सूचना भी बाकी जिलों से नहीं मिली। बिष्ट ने बताया कि सभी सीईओ को पत्र लिखकर निदेशालय से मांगी गई सूचनाओं को निर्धारित प्रारूप पर देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी