परीक्षा: पौड़ी में सलोनी बनी सीबीएसई 10वीं की टॉपर

जागरण संवाददाता, पौड़ी: सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पौड़ी शहर में एक बार फिर बीआर माडर्न स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:20 PM (IST)
परीक्षा: पौड़ी में सलोनी बनी सीबीएसई 10वीं की टॉपर
परीक्षा: पौड़ी में सलोनी बनी सीबीएसई 10वीं की टॉपर

जागरण संवाददाता, पौड़ी: सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पौड़ी शहर में एक बार फिर बीआर माडर्न स्कूल का दबदबा रहा। घोषित परिणाम में बीआर माडर्न स्कूल की सलोनी शहर में टॉपर बनी, जबकि केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अंजलि ने शहर में दूसरा और बीआर माडर्न की छात्रा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राओं, परिजनों व विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।

मंगलवार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। मुख्यालय पौड़ी में बोर्ड परीक्षा में बीआर माडर्न स्कूल की छात्रा सलोनी कोटनाला ने 98.6 फीसद अंक पाकर विद्यालय ही नहीं, बल्कि शहर भी टॉप किया। केंद्रीय विद्यालय पौड़ी की छात्रा अंजलि थपलियाल ने 96.8 फीसद अंक हासिल कर शहर में दूसरा और स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। बीआर माडर्न स्कूल की छात्रा मानसी रावत ने 96.2 फीसद अंक प्राप्त कर शहर में तृतीय और विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा बीआर माडर्न स्कूल के दिव्यांशू सागर ने 95.6 फीसद अंक और इसी विद्यालय की नुपुर नेगी ने भी 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीआर माडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगाई ने बताया कि विद्यालय में सभी 104 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो गए हैं। कहा कि टॉपर के साथ ही विद्यालय में 14 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में आकाशी ढौंडियाल ने 93.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय और निधि नौटियाल ने 93.2 फीसद अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिल्स इंटरनेशनल स्कूल पौड़ी में शिवांश फरासी ने 94 फीसद अंक पाकर विद्यालय में प्रथम, सुमित भद्री ने 93.20 फीसद अंक के साथ द्वितीय और आंचल चौहान ने 91.60 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाया। श्री गुरुराम राय स्कूल पौड़ी में शिक्षा ने 90 फीसद अंक के साथ पहला, प्राची नौटियाल ने 89 फीसद अंक में दूसरा और वृष्टि नेगी ने 83 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहने पर प्रधानाचार्य बीआर माडर्न स्कूल डीपी ममगाई, प्रधानाचार्य हिल्स इंटरनेशनल स्कूल अनीता रावत, एसजीआरआर के प्रधानाचार्य आरपी ढौंडियाल व केवी के प्रधानाचार्य पी. चंद्रा ने छात्रों, शिक्षकों व परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी