वेतन को लेकर गरजे रोडवेज कर्मी

वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने शुक्रवार को कोटद्वार डिपो परिसर में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:20 PM (IST)
वेतन को लेकर गरजे रोडवेज कर्मी
वेतन को लेकर गरजे रोडवेज कर्मी

संवाद सहयोगी, कोटद्वार :

वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने शुक्रवार को कोटद्वार डिपो परिसर में धरना दिया। साथ ही कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की।

धरने पर बैठे रोडवेज कर्मियों का कहना था कि चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। बार-बार मांग करने के बावजूद अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मांगों को लेकर एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने पर जोर दिया गया। कर्मियों ने समस्त संवर्गों की प्रोन्नति शीघ्र किए जाने, परिवहन निगम के ढांचे के अनुसार निगम में टू-टॉयर व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू करने व निगम के समस्त संविदा/विशेष श्रेणी चालक/परिचालक एवं कार्यशाला में तैनात बाह्य स्त्रोत तकनीकी कार्मिकों को पूर्व की तरह सभी वित्त लाभ प्रदान करते हुए वेतन का भुगतान कराने की मांग भी उठाई। धरना देने वालों में प्रदीप कुमार, लक्ष्मी चंद्र, राजेंद्र पयाल, श्याम सिंह, वीर सिंह, दिनेश चंद्र, सुनील रावत, अनिल सक्सेना, सतपाल सिंह, राहुल, कमल नेगी, रवि प्रकाश व सचिन कुमार आदि शामिल रहे।

संदेश: 23 कोटपी 4

कोटद्वार डिपो परिसर में धरना देते उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन से जुड़े कर्मी

chat bot
आपका साथी