खोंगचा-पांडव सड़क पर उग आयी घास

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत पट्टी बडियारगढ़ लोस्तु के आठ स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:32 AM (IST)
खोंगचा-पांडव सड़क   पर  उग आयी घास
खोंगचा-पांडव सड़क पर उग आयी घास

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल:

कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत पट्टी बडियारगढ़ लोस्तु के आठ से अधिक गांवों की जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर चोनीखाल से खोंगचा-पांडव सड़क के डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर शुरू से ही क्षेत्र की जनता प्रश्न चिह्न लगा रही है। सड़क डामरीकरण कार्य को घटिया बताने के साथ ही ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप आंदोलन भी किया। करीब 15-20 दिन पूर्व धौलियाणा के समीप इस सड़क पर हुआ डामरीकरण जगह-जगह पर फट भी गया है और उन स्थानों पर डामरीकृत सड़क पर घास भी उग आई है। ग्रामीण यह देख हैरत में हैं। खोंगचा के सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर बत्र्वाल और हनुमंत भंडारी ने कहा कि ग्रामीण शुरू से ही डामरीकरण की गुणवत्ता को घटिया बता रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डामरीकरण के कार्य में सड़क लेवलिग का कार्य भी सही नहीं होने से बीते शनिवार को हुई बारिश में पांच-छह स्थानों पर इस सड़क पर छोटे-छोटे पानी के तालाब भी बन गए। ग्रामीण उसकी गुणवत्ता सही नहीं बताते हैं। खोंगचा के सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर बत्र्वाल ने कहा कि डामरीकरण की गुणवत्ता घटिया होने को लेकर लोनिवि कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता के साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी कई बार शिकायत की। बीते 15 मई को लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने मौके पर पहुंचकर डामरीकरण कार्य को सही बताते हुए ठेकेदार से उसे जारी रखने के लिए भी कहा दिया। पथडू के स्वरूप सिंह भंडारी, सरकासैंणी के भोपाल कंडारी, पांडव गांव के आनंद गोदियाल, खोंगचा के जबर सिंह बत्र्वाल और रामेश्वर बत्र्वाल ने कहा है कि गुणवत्ता ठीक किए बिना डामरीकरण करना जहां धन की बर्बादी है वहीं डामरीकरण का लाभ क्षेत्र की जनता को भी नहीं मिलेगा।

फोटो - 19 एस.आर.आई.-2

chat bot
आपका साथी