पौड़ी में राहत, कोरोना की रफ्तार हुई कम

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जनपद पौड़ी के लिए राहत की खबर है। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:52 PM (IST)
पौड़ी में राहत, कोरोना  की रफ्तार हुई कम
पौड़ी में राहत, कोरोना की रफ्तार हुई कम

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जनपद पौड़ी के लिए राहत की खबर है। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है। वर्तमान में जनपद में मात्र 6 सक्रिय मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में 48 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि संक्रमण से बचाव के पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं। संक्रमण से बचाव में काफी हद तक सफल रहे हैं।

जनपद पौड़ी में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 145 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 135 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। जनपद में अब तक 6069 कोरोना सैंपल भी लिए गए हैं। पिछले एक सप्ताह से जनपद में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। इस एक सप्ताह के दौरान मात्र दो ही नए मामले आए हैं, जबकि एक सप्ताह के दौरान 48 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या घटकर मात्र 6 रह गई है। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो सकती है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि संक्रमण से बचाव के पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं। जनपद संक्रमण से बचाव में काफी हद तक सफल भी रहा है।

chat bot
आपका साथी