पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई

अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को दिया। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:20 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई
पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई

कोटद्वार : अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को दिया।

ज्ञापन में उन्होंने कहा एनपीएस में सरकार 14 प्रतिशत अनुदान देती है। इसके चार प्रतिशत हिस्से पर शिक्षकों से आयकर लिया जा रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मियों से इस चार प्रतिशत अंशदान पर कटौती नहीं की जाती है। इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। साथ ही सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सरकार को अपने दायित्व को निभाते हुए पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह आर्य, महामंत्री जगदीश राठी व कोषाध्यक्ष योगेंद्र शमशेर जंग आदि शामिल रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी