दुकान में छापेमारी, चरस बरामद

कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने हल्दूखाता स्थित एक परचून की दुकान में छापेमारी कर चार सौ ग्राम चरस बरामद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:18 PM (IST)
दुकान में छापेमारी, चरस बरामद
दुकान में छापेमारी, चरस बरामद

कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने हल्दूखाता स्थित एक परचून की दुकान में छापेमारी कर चार सौ ग्राम चरस बरामद की है। मामले में पुलिस की ओर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि हल्दूखाता स्थित एक दुकान से चरस का अवैध कारोबार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। छापेमारी व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व सीआइयू की विशेष टीम गठित की गई। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान दुकान में बैठे हल्दूखाता निवासी कृपाल सिंह के कब्जे से 190 ग्राम व जिला बिजनौर के ग्राम सादात निवासी अशोक उर्फ बचन सिंह से 210 ग्राम चरस बरामद हो गई। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पिछले एक माह में जनपद पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत सात से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। (संस)

chat bot
आपका साथी