ग्रामीण निर्माण विभाग के काम पर उठे सवाल

संवाद सहयोगी, पौड़ी: गढ़वाल: सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति ने ग्रामीण निर्माण विभाग की कार्य प्रणाली पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:53 PM (IST)
ग्रामीण निर्माण विभाग  
के काम पर उठे सवाल
ग्रामीण निर्माण विभाग के काम पर उठे सवाल

संवाद सहयोगी, पौड़ी: गढ़वाल: सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति ने ग्रामीण निर्माण विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से समिति के कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटिया है।

जनपद मुख्यालय पौड़ी के एजेंसी चौक स्थित संघ भवन में गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व विधायक सुंदरलाल मंद्रवाल ने समिति के कार्यालय भवन निर्माण के लिए पांच लाख की धनराशि दी थी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण निर्माण विभाग को दी गई थी। विभाग ने पूरी तरह घटिया गुणवत्ता का निर्माण कार्य किया है। जो धनराशि का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि समिति ने पत्र के माध्यम से डीएम से मामले की जांच कराने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। अब विक्रम सिंह राणा को अध्यक्ष, सुरेश चंद्र बड़थ्वाल को महामंत्री, त्रिलोक सिंह को उपाध्यक्ष, गोपाल नेगी कोषाध्यक्ष, जगमोहन सिंह संगठन सचिव, एसपी भट्ट ऑडिटर, एससी डबराल प्रवक्ता, शंकर सिंह को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सेवारत कर्मचारियों के सापेक्ष 50 फीसदी ही कटौती की जाए। समिति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समिति के सदस्य गांधी सिंह नेगी व केशव नेगी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर मोहन रावत, बीएस नेगी, गिरीश चंद्र, मनवर सिंह, शिव प्रसाद, एनपी बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हितेश पाल सिंह का कहना है कि उनके पास पौड़ी ग्रामीण निर्माण विभाग का अस्थाई कार्यभार है। इस संबंध में मुझे जानकारी नही है। जानकारी जुटाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी