लोनिवि ने भी कांग्रेस नेताओं पर कराया मुकदमा दर्ज

मुसागली पुल विवाद में अब लोनिवि भी कूद पड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:45 PM (IST)
लोनिवि ने भी कांग्रेस नेताओं पर कराया मुकदमा दर्ज
लोनिवि ने भी कांग्रेस नेताओं पर कराया मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, पौड़ी: मुसागली पुल विवाद में अब लोनिवि भी कूद पड़ी है। विभाग के सहायक अभियंता ने श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पाबौ ब्लॉक प्रमुख डॉ. रजनी रावत और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने तीनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बीते कुछ दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाबौ विकासखंड के मुसागली क्षेत्र में एक मोटर पुल का लोर्कापण किया था। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि पुल की स्वीकृति कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिली थी। इसलिए कार्यकत्र्ताओं व स्थानीय जनता की इच्छा थी कि पुल का लोर्कापण मेरे हाथों हो। गोदियाल ने पाबौ की ब्लॉक प्रमुख डॉ. रजनी रावत के हाथों नारियल फुड़वाकर पुल का लोर्कापण कराया था, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई थी। मामले में पाबौ चौकी प्रभारी ने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, डॉ. रजनी रावत सहित 18 व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अब गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता यतेंद्र रावत ने भी गणेश गोदियाल, मनीष खंडूड़ी व पाबौ ब्लाक प्रमुख डॉ. रजनी रावत के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि बिना पूर्व सूचना दूसरे की संपत्ति पर कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने पुल निर्माण कार्य पूरा होने पर खुशी जताई थी, जिसे भाजपा लोर्कापण का नाम दे रही है।

chat bot
आपका साथी