स्वच्छता अभियान पर भारी आमजन की लापरवाही

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी को स्वच्छ बनाने के लिए इन दिनों पालिका की ओर से डोर टू डोर क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 05:39 PM (IST)
स्वच्छता अभियान पर भारी आमजन की लापरवाही
स्वच्छता अभियान पर भारी आमजन की लापरवाही

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी को स्वच्छ बनाने के लिए इन दिनों पालिका की ओर से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए वाहनों के अलावा पर्यावरण प्रहरियों को भी लगाया गया है। बावजूद इसके शहर के कई स्थानों में आमजन सड़कों के किनारे कूड़ा फेंक कर स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं।

नगर पालिका क्षेत्र पौड़ी में कूड़ा निस्तारण के लिए अभी ट्रेंचिग ग्राउंड नहीं है। ऐसे में सफाई व्यवस्था ठीक हो, इसके लिए नगर पालिका जुटी हुई है। समस्या गंभीर न हो, पालिका की ओर से फिलवक्त डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है। सुबह से शाम तक दिन में समय-समय पर कूड़ा उठाने वाला वाहन शहर में घूमकर कूड़ा भी उठाता है। कई स्थानों में इसके बेहतर परिणाम भी शहर में देखने को मिल रहे हैं। खुद स्थानीय विभिन्न क्षेत्रों में एकत्रित कूड़े को वाहन में डालते दिखते हैं। बावजूद इसके अभी भी कोटद्वार रोड, श्रीनगर रोड पर सुबह के वक्त कई स्थानों पर कूड़ा पड़ा दिखता है। जाहिर सी बात है कि ऐसे लोग घर के कड़े को सड़कों के किनारे खुले में कूड़ा फेंक कर स्वच्छता अभियान को एक तरफ से पलीता लगा रहे हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट भी मान रहे हैं कि डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बाद भी कई स्थानों पर स्थानीय सड़कों के किनारे कूड़ा फेंक रहे हैं। कहा कि इस संबंध में नोटिस भेजने के साथ ही अब चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी