बुजुर्गों की मुहिम लाई रंग, आंदोलन हुआ समाप्त

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय में नागरिक कल्याण मंच ने पॉलीटेक्निक संस्थान पौड़ी को यथावत रखने के ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:56 PM (IST)
बुजुर्गों की मुहिम लाई रंग, आंदोलन हुआ समाप्त
बुजुर्गों की मुहिम लाई रंग, आंदोलन हुआ समाप्त

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यालय में नागरिक कल्याण मंच ने पॉलीटेक्निक संस्थान पौड़ी को यथावत रखने के लिखित आदेश मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया है। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर शासन से संस्थान को यथावत रखे जाने से संदर्भित पत्र पढ़कर सुनाया, जिसपर मंच ने धरना समाप्त कर दिया।

बता दें कि पौड़ी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान को बंद करने के निर्णय को लेकर नागरिक कल्याण मंच ने जिला कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं, यहां अध्ययनरत छात्रों से अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए विकल्प भी मांगे गए थे। शहर से एक महत्वपूर्ण संस्थान बंद होने की सुगबुगाहट के बीच नागरिक कल्याण मंच ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बीते छह दिनों से मंच से जुड़े शहरवासी जिला कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल जिला कार्यालय के बाहर धरनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने संस्थान को यथावत रखने को लेकर शासन से मिले पत्र को पढ़कर सुनाया। इसके बाद मंच ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, महासचिव केदार सिंह गुसांई, गिरीश बड़थ्वाल, गबर सिंह नेगी, झबर सिंह रावत, नमन चंदोला, भगवान सिंह, महावीर सिंह अणेथी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी