धर्मांतरण करने वालों को आरक्षण सुविधा नहीं दें

धर्मांतरण करने वाले परिवारों के सदस्यों को आरक्षण की सुविधा से वंचित किया जाए। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुशलानाथ ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े समाज के जो परिवार अथवा सदस्य गैर हिदू धर्म स्वीकार कर देते हैं उन्हें आरक्षण की सुविधा से वंचित किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 04:42 PM (IST)
धर्मांतरण करने वालों को  आरक्षण सुविधा नहीं दें
धर्मांतरण करने वालों को आरक्षण सुविधा नहीं दें

श्रीनगर गढ़वाल: धर्मांतरण करने वाले परिवारों के सदस्यों को आरक्षण की सुविधा से वंचित किया जाए। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुशलानाथ ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े समाज के जो परिवार अथवा सदस्य गैर हिदू धर्म स्वीकार कर देते हैं उन्हें आरक्षण की सुविधा से वंचित किया जाए। ऐसे परिवारों का भौतिक सत्यापन करवाना भी जरूरी है।

कुशलानाथ ने कहा कि संविधान में आरक्षण पाने का अधिकार सिर्फ हिदू धर्म के पिछड़े वर्ग के लिए है। सरकार की ओर से यह व्यवस्था करने से आरक्षित हिदू वर्ग का दबा कुचला वंचित समाज भी लाभान्वित होगा। (जासं)

chat bot
आपका साथी