रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन

पाटीसैंण ज्वाल्पा धाम मंदिर समिति के स्वर्ण जयंती समारोह में रविवार को छात्र-छात्राओं ने सा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:25 PM (IST)
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन

पाटीसैंण: ज्वाल्पा धाम मंदिर समिति के स्वर्ण जयंती समारोह में रविवार को छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। इस दौरान लोक संस्कृति को बचाने के लिए समाज के आगे आने पर जोर दिया गया। समारोह की शुरुआत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी समाज भी सुरक्षित रहेगा। शिक्षा में सुधार लाने के लिए सभी को मेहनत से काम करना चाहिए। प्रदेश की विभूतियों व बुद्धिजीवियों ने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कठिन परिस्थितियों में भी निस्वार्थ योगदान दिया। रंगकर्मी उर्मिल थपलियाल ने कहा कि लोक संस्कृति को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। संस्कृत विद्यालय व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। समिति अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल ने समिति के कार्यों व संस्कृत विद्यालय के अग्रिम विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल, सहकारी समिति के अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला, शिवप्रसाद, चक्रधर प्रसाद कंडवाल, सत्यप्रकाश थपलियाल, पीएल खंतवाल, वंदना भारद्वाज, दिनेश लाल, भाष्करा ममगाईं, अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल,पार्थसारथी थपलियाल, तोताराम नौटियाल, प्रदीप थपलियाल, भगवती प्रसाद कंडवाल व प्रकाश चंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी