झाड़ियों में मिला पुजारी का अधखाया शव

संवाद सहयोगी, पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के थापला ग्राम पंचायत के कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी का अधख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:17 AM (IST)
झाड़ियों में मिला पुजारी का अधखाया शव
झाड़ियों में मिला पुजारी का अधखाया शव

संवाद सहयोगी, पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के थापला ग्राम पंचायत के कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी का अधखाया शव मंदिर के समीप झाड़ियों में मिला है। ग्रामीणों ने जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई है। वन विभाग का कहना है कि विभाग व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

ग्राम पंचायत थापला में स्थित कांसदेव महादेव मंदिर के पुजारी रामप्रसाद का शव अधखायी स्थिति में मंदिर के ही समीप झाड़ियों में ग्रामीणों को मिला है। ग्रामीण व सामाजिक कार्यकत्र्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि राम प्रसाद कई वर्षो से गांव के समीप स्थित कांसदेव महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्य करते थे। पिछले तीन दिनों से मंदिर से घंटी की आवाज नहीं आ रही थी, साथ ही मंदिर का लाउडस्पीकर भी नहीं बज रहा था। ग्रामीणों को शंका हुई तो ग्रामीण पुजारी राम प्रसाद को देखने के लिए मंदिर पहुंचे। यहां पुजारी के न मिलने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। जिस पर मंदिर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पुजारी का शव अधखायी स्थिति में मिला। डांगी ने बताया कि शव की स्थिति से लग रहा है कि पुजारी पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व व वन विभाग को भी दी। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटना स्थल व शव का निरीक्षण करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी